एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम ने उपमंडल के गांव निमनाबाद के एक व्यक्ति से 400 ग्राम अफीम व 3.372 ग्राम चुरापोस्त बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मलकिंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम ने उपमंडल के गांव निमनाबाद के एक व्यक्ति से 400 ग्राम अफीम व 3.372 ग्राम चुरापोस्त बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मलकिंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीआईए सफीदों इंचार्ज कमल सिंह के नेतृत्व में सीआईए की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त पर थी कि इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव निमनाबाद का मलकिन्द्र सिंह अपने घर पर नशीला पदार्थ चुरापोस्त व अफीम बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर टीम फौरी कार्रवाई करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना देकर मौके पर पहुंची तो वहां गली में एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम अपने घर के अंदर भागने लगा। टीम ने उसे किसी तरह से काबू किया और उसने अपना नाम मलकिन्द्र सिंह निवासी निमनाबाद बताया।
उसके उपरांत मौके पर राजपत्रित अधिकारी अलेवा के नायब तहसीलदार रासविंद्र को बुला गया और उनकी हाजिरी में मलकिन्द्र की तलाशी ली तो उसके पास अलग-अलग पोलीथीन में से 400 ग्राम अफीम व 3 किलो 372 ग्राम हुआ चुरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के ख्खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Follow us on Google News:-