एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ सफीदों ने गुप्त सूचना के आधार पर मकबरा पीर के पास से 40 बोतल नाजायज शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मकबरा पीर के सामने बने पार्क दीवार के साथ खाली जगह में रवि नामक युवक सरेआम नाजायज तौर पर शराब की पेटिया रखकर शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की तो वहां पर एक युवक शराब बेच रहा था। पुलिस ने उसको काबू करके उसके पास से शराब की 4 पेटियां बरामद हुई।
यह भी देखें:-तेज स्पीड बाइक ने पीछे से मारी टक्कर… आदर्श कॉलोनी जींद रोड पर कल फाग दिवस का है मामला… सफीदों के नागरिक अस्पताल से लाइव…
पुलिस ने उसे परमिट दिखाने को कहा तो वह पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने उसके पास से विभिन्न मार्का की देशी शराब की कुल 40 बोतल व 1 पव्वा बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
YouTube पर यह भी देखें:-