4 को दिल्ली में होगी अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

29
जानकारी देते अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता डा. राजकुमार गोयल
Advertisement

5 को राष्ट्रीय अलंकरण समारोह का होगा आयोजन

डा. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ पर आयोजित होगा यह राष्ट्रीय कार्यक्रम

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि

जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 4 जनवरी को दिल्ली के डा. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगी। अगले दिन 5 जनवरी को राष्ट्रीय अलंकरण समारोह का आयोजन होगा जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे। राजकुमार गोयल अग्रवाल संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर रामधन जैन, पवन बंसल, सावर गर्ग, सोनू जैन, राजेश गोयल, मनीष गर्ग इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। गोयल ने बताया कि 4 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मितल व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ साथ सभी प्रदेशों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में समाज से जुड़े कई अहम मुद्दों को शामिल किया गया है। समाज की मजबूती को लेकर भी इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गहन मंथन होगा। अगले दिन 5 जनवरी को इसी डा. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय स्तर का अग्र अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश विदेश की कुल 51 ऐसी महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होने अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान दिया है और देश का नाम रोशन किया है। गोयल ने बताया कि इस राष्ट्रीय अलंकरण समारोह में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे। परम श्रद्धेय गीता मनस्वी ज्ञानानंद महाराज जी का सानिध्य रहेगा। इसके साथ सांसद दामोदर अग्रवाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद एन.डी. गुप्ता, सांसद प्रवीन खंडेलवाल, सांसद नरेश बंसल, सांसद अतुल गर्ग इत्यादि विशिष्ठ अतिथि होंगे। राष्ट्रीय अलंकरण समारोह के लिए जो 51 श्रेणियां बनाई गई है जिनमें अग्र भूषण पुरस्कार, बनारसी दास गुप्ता सेवा पुरस्कार, भामाशाह पुरस्कार, अग्र श्री पुरस्कार, अग्र गौरव पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता पुरस्कार, उद्योग एवं व्यापार पुरस्कार, महिला उद्यमी पुरस्कार, युवा उद्यमी पुरस्कार के साथ साथ चिकित्सा, शिक्षा, कला, संगीत इत्यादि क्षेत्रों के पुरस्कार शामिल है।

यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=z0RbBn2MIjOPsf5A
Advertisement