एस• के• मित्तल
सफीदों, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हरियाणा कला परिषद् हिसार मण्डल व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 अक्टूबर को स्कूल परिसर में सांझी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हरियाणा कला परिषद के क्षेत्रीय निदेशक महावीर गुड्डू ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुरानी धरोहरों को संजोकर रखना है।
सफीदों, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हरियाणा कला परिषद् हिसार मण्डल व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 अक्टूबर को स्कूल परिसर में सांझी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हरियाणा कला परिषद के क्षेत्रीय निदेशक महावीर गुड्डू ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुरानी धरोहरों को संजोकर रखना है।
उन्होंने बताया कि इस उत्सव में 15 सुंदर-सुंदर सांझियों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रत्येक सांझी को 1500 रुपए इनाम स्वरूप दिए जाएंगे। इसके अलावा इनमें से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपए व तृतीय पुरस्कार 2100 रूपए का रहेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य का कोई भी महिला या पुरूष भाग ले सकता है।