39वां विशाल भगवती जागरण 29 मार्च को, प्रसिद्ध भजन गायक करेंगे मां का गुणगान

11
शहीदे आजम युवा क्लब के प्रधान गुलशन सलूजा
Advertisement

जींद : पटियाला चौक स्थित जागरण ग्राउंड में शहीदे आजम युवा क्लब के तत्वावधान में 39वां विशाल मां भगवती जागरण 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा। क्लब प्रधान गुलशन सलूजा ने बताया कि इस भव्य आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को कन्या भ्रूण हत्या के विरोध और कन्या महत्ता को लेकर जागरूक किया जाएगा।

जागरण में बद्रीनाथ से पवन गोदियाल, कविता गोदियाल, यमुनानगर से विनोद राज, नरेश भजनी, पूर्वी और गोपाली बहनें मां भगवती के भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे। इस बार विशेष रूप से मां का दरबार आकर्षक रूप में सजाया जाएगा, जो आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा।

इस जागरण में जींद के भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा समाजसेवी रमेश ढिल्लो, पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला, प्रदीप गिल, रूद्राक्ष मिड्ढा, राजन चिल्लाना और नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

जागरण का समापन मां तारा रानी की कथा से होगा। साथ ही, कलाकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मंच से प्रेरणादायक प्रस्तुतियां देंगे।

यह जागरण 29 मार्च को पटियाला चौंक स्थित जागरण ग्राऊंड में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं को मां भगवती की कृपा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda

https://www.facebook.com/share/v/1BXPd3ioqF/

Advertisement