Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गांव निमनाबाद के एक घर से 385 लीटर लाहण बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी ने ख्खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव निमनाबाद निवासी गुरनाम सिंह के रूप में हुई है।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गांव निमनाबाद के एक घर से 385 लीटर लाहण बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी ने ख्खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव निमनाबाद निवासी गुरनाम सिंह के रूप में हुई है।
गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव निमनाबाद निवासी गुरनाम सिंह अपने घर में लाहण तैयार करके कच्ची शराब निकालने व बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो गुरनाम सिंह घर के आंगन में साथ लगते छप्पर के नीचे एक प्लास्टिक के ड्रम में हाथ मारते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी के साथ दो प्लास्टिक के ड्रमों को काबू किया। पैमाईस करने पर पहले ड्रम से 190 व दूसरे ड्रम से 195 लीटर कुल 385 लीटर लाहण कास्त शराब बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Follow us on Google News:-
Advertisement