350 करोड़ मिलने के 10 दिन बाद सामने आए धीरज: कांग्रेस सांसद का बयान- ये पैसा मेरा नहीं, परिवार का; कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं

350 करोड़ मिलने के 10 दिन बाद सामने आए धीरज: कांग्रेस सांसद का बयान- ये पैसा मेरा नहीं, परिवार का; कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं

500, 200 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां 9 अलमारियों में भरी थीं। इनकम टैक्स की झारखंड-ओडिशा-बंगाल में अब तक की यह सबसे बड़ी छापेमारी है।नए संसद भवन की सुरक्षा में सेंध का मामला: थर्मल इमेजिंग, 360 डिग्री रोटेट CCTV कैमरे और फेस रिकग्निशन सिस्टम, फिर कैसे हो गई चूक

इनकम टैक्स विभाग ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में की गई छापेमारी में 350 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद हुआ है।(11 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर…

 

इस छापेमारी के 10 दिन बाद धीरज साहू शुक्रवार (15 दिसंबर) को मीडिया के सामने आए और कहा कि ये सारा पैसा उनका नहीं है, बल्कि उनके परिवार और फर्म का है। वे हर चीज का हिसाब देंगे।

धीरज ने यह भी कहा कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी और पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल बरामद नोटों को बोलांगीर और संबलपुर स्थित स्टेट बैंक में जमा करा दिया गया है।

धीरज के बयान की बड़ी बातें…

  • सारा पैसा मेरा नहीं है। ये पैसा मेरे परिवार की फर्मों का है। इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है। मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि अगर इनकम टैक्स ने छापा मारा है तो मैं हर चीज का हिसाब दूंगा।
  • कुछ दिन इंतजार कीजिए, मैं खुद सामने आकर और बताऊंगा। सारी चीज जनता के सामने रखूंगा।
  • ये काला धन है कि नहीं है, हम लोगों के पास हर बिजनेस है, वो मेरे परिवार के नाम से है। इनकम टैक्स का जवाब आने दीजिए, ये वही लोग बताएंगे।
  • मैं बिजनेसमैन नहीं हूं, मेरे परिवार वाले जवाब देंगे। मैं इन सबसे बहुत दूर हूं। जो भी जानकारी मुझे देनी थी, मैं दे चुका हूं।
  • ये इनकम टैक्स का छापा है, लोग इसे कैसे देख रहे हैं, मैं किसी पार्टी के ऊपर आरोप नहीं लगा रहा हूं, लेकिन ये कांग्रेस पार्टी या किसी और पार्टी का पैसा नहीं है, ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं।(12 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर…
  • मैं 35 साल से एक्टिव पॉलिटिक्स में हूं। लेकिन मेरे साथ हुई यह पहली घटना है जिससे मेरे दिल को चोट पहुंची है।​​​​​​​
ओडिशा में छापेमारी के दौरान आयकर टीम को इस तरह की अलमारियों में कैश मिला था।

ओडिशा में छापेमारी के दौरान आयकर टीम को इस तरह की अलमारियों में कैश मिला था।

  • जो पैसा पकड़ाया है वो हमारी फर्म का पैसा है। हमें शराब के बिजनेस में 100 साल से ऊपर हो गया है। इन सालों में हमने काफी रेवेन्यू दिया है। मैं चाहता हूं कि इसका अपनी तरफ से खुलासा कर दूं, लोगों को जानकारी मिले।
  • राजनीति छोड़कर मैं बिजनेस में भी ध्यान नहीं देता था। बिजनेस मेरे परिवार वाले ही करते थे। कभी कभार ही मैं इसके बारे में पूछता था।
  • हमारा संयुक्त परिवार है। हम 6 भाई और उनके बच्चे हैं। सब बिजनेस से जुड़े हैं। 100 साल से पुराना व्यवसाय है। जो पैसा मिला है, वह हमारी फर्मों का है।
  • शराब में सारा सेल कैश से होता है। यह सेल कलेक्शन का पैसा था। ये कांग्रेस या दूसरी पार्टी से इसका कोई संबंध नहीं है। ये पूरी तरह हमारी कंपनी का पैसा था।
  • अभी इनकम टैक्स की तरफ से ऐसा नहीं कहा गया है कि यह पैसा गैरकानूनी है। इस संबंध में जब भी मुझे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, पूरा हिसाब दूंगा।(11 दिसंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर…

जमीन के भीतर कीमती चीजें तलाश रही है आईटी टीम
सांसद साहू के ओडिशा में बौद्ध डिस्टिलरी में छापे की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। वहीं रांची वाले घर पर आयकर के अधिकारियों को कैंपस में जमीन के भीतर ज्वैलरी और दूसरी कीमती चीजें होने को शक है।​​​​​ बताया जा रहा है कि अगर किसी मेटल के बक्से में चीजें होंगी तो पता चल जाएगा। जानकारों की मानें तो जियो सर्विलांस सिस्टम के जरिए कैंपस की जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें…

PM बोले- जनता से जो लूटा, उसकी पाई-पाई लौटानी होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस छापेमारी की खबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था- देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। पढ़ें पूरी खबर…

 

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *