एस• के• मित्तल
जींद, जींद पुलिस द्वारा अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक आरोपी को गांव अनुपगढ के सरकारी स्कुल के पास से काबू करने में सफलता हासिल की है आरोपी के कब्जा से असला 315 बोर बरामद किया गया।
सट्टाखाईवाली के आरोप में 6590 रुपये सहित दो काबू
आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जानकारी देते हुए सीआरएसयु चौकी ईंचार्ज एएसआई मोनिका देवी ने बताया कि वह पुलिस टीम के किशनपुरा रोड पर गस्त पर थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राहुल वासी अनुपगढ अवैध हथियार लिए हुए है जो इस समय सरकारी स्कुल अनुपगढ के पास अवैध असला सहित खडा है। सूचना मिलते ही उन्होनें देरी न करते हुए मौके पर रेड की तो वहां मौजूद युवक पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा परन्तु पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया।
27 अप्रैल को दैनिक न्यूज़ पेपर में छपी आज की खबर..
पुछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल वासी अनुपगढ बताया। आरोपी राहुल की तालाशी ली गई तो उसके कब्जा से एक पिस्तोल 315 बोर बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना सदर जींद मे मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत के समक्ष पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिससे पुछताछ कर जानकारी हासिल की जाएगी।