315 बोर अवैध असले सहित एक आरोपी काबू

267
Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, सीआईए नरवाना पुलिस ने इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम के नेतृत्व में 315 बोर के अवैध लोडेड देसी पिस्तौल (कट्टे) सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश उर्फ रॉकी पुत्र बृछ भान वासी गुरथली जिला जींद के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल शमशेर के नेतृत्व में सीआईए नरवाना की एक टीम अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना से धरौदी रोड पर काली माता मंदिर के नजदीक गस्त पर थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि राकेश उर्फ रॉकी वासी गुरथली जो अवैध देसी कट्टा लिए हुए है और इस समय ढूंगी बस्ती के नजदीक रोड पर खड़ा है।
YouTube पर यह भी देखें:-
सुचना मिलते ही टीम ने तुरंत रेड की तो आरोपी ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया । सीआईए टीम ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के ढब से अवैध लोडेड देसी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ। आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ मुकदमा नंबर 35 दिनांक 06/2/2022 धारा 25(1B)A/54/59 आर्म्स Act थाना शहर नरवाना में दर्ज किया गया है और आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
Advertisement