315 बोर अवैध असला व एक जिंदा रौंद सहित आरोपी काबू

एक दिन का लिया पुलिस रिमांड

 

एस• के• मित्तल

जींद, सीआईए स्टाफ जींद की टीम ने पिंडारा बाईपास पुल के पास से एक व्यक्ति को अवैध असला सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है। युवक के कब्जे से एक पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी की पहचान रामनिवास उर्फ लीला वासी गांव डाटा जिला हिसार हाल निवासी पिंडारा जींद के रुप में की गई। आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले पर सीआईए स्टाफ जींद ईंचार्ज निरीक्षक अनुप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु नाका गोहाना रोड जींद पर मौजूद थी कि सीआईए के मुख्य सिपाही मनोज कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पिंडारा का रहने वाला रामनिवास उर्फ लीला अवैध असला लिए हुए है। और वह इस वक्त पिंडारा बाईपास पुल के नीचे खडा है। इस सूचना पर मुख्य सिपाही मनोज कुमार ने अपने साथी कर्मचारियों को अवगत करा रैडिंग पार्टी तैयार कि और बताए अनुसार मौके पर पहुंचे। वहां एक नौजवान लडका वहां खडा दिखाई दिया व शक होने पर उसे काबू कर नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रामनिवास उर्फ लीला बताया।

 

यह भी देखें:-

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

 

युवक की तलाशी लेने पर दाहिनी जेब से एक पिस्तोल देशी 315 बोर बरामद हुआ। टीम ने असला खोलकर चैक किया तो उसमें एक जिंदा कारतूस लोड पाया गया । आरोपी से असला का लाईसेंस पेश करने को कहा तो वह कोई दस्तावेज पेश न कर सका। तत्पश्चात आरोपी रामनिवास के खिलाफ थाना सिविल लाईन जींद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही करते हुए अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां आरोपी का 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

 

 

 

 

YouTube पर यह भी देखें:-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *