Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजनाओं के तहत पंजीकृत किसानों की ई-केवाईसी का कार्य शुरू किया गया है। इसके तहत सभी लाभार्थी किसान 31 मार्च तक वैरिफिकेशन जरूर करवाएं ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से जारी रहे। उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान योजनाओं के तहत ई-केवाईसी का कार्य करना है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करें।
यह भी देखें:-
धर्मगढ़ बोहली रोड पर चला पीला पंजा… सर्विस स्टेशन पर की कार्रवाई… देखिए लाइव…
यह कार्य पीएम-किसान पोर्टल तथा संबंधित ऐप के माध्यम से निशुल्क रूप में किया जा सकता है। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से भी वेरिफिकेशन का कार्य किया जा सकता है। डीसी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिशा में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके लिए प्रचार-प्रसार करें, ताकि किसानों को इसकी जानकारी मिल सके। किसानों को जागरूक करने में कोर कसर न छोड़ें।
Advertisement