31बोतल अवैध कच्ची शराब व 30 लीटर लाहन बरामद

225
Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद,     नशे के खिलाफ जींद पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गांव डाहोला से 31बोतल अवैध कच्ची शराब व 30 लीटर लाहन के साथ शराब निकालने की भट्ठी का सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। कार्रवाई के दौरान आरोपी जिसकी पहचान दयानंद वासी डाहोला बताई गई है फरार होने में कामयाब हो गया है। जानकारी देते हुए अलेवा थाना प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम बस अड्डा गांव डाहोला मौजूद थी कि एएसआई कमल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि दयानंद उर्फ दाया अपने पशु बाड़े में अवैध शराब निकालने के लिए लाहन लगाए हुए हैं।जो अब भी अपने पशु बाड़े में नाजायज रूप से लोहे के ड्राम में लाहन लगाकर शराब निकाल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति भट्ठी चलाकर नलकी से अवैध शराब प्लास्टिक बोतल में निकलता हुआ दिखाई दिया।
यह भी देखें:-

इंद्रेश कुमार के जन्मदिन पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मना रहा सद्भावना सप्ताह… क्या है इसकी खासियत जानिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक अकबर खान राणा की जुबानी…

इंद्रेश कुमार के जन्मदिन पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मना रहा सद्भावना सप्ताह… क्या है इसकी खासियत जानिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक अकबर खान राणा की जुबानी…

उसने अपने बाड़े का गेट अंदर से बंद किया हुआ था। पुलिस को देखते ही आरोपी पशु बाड़े की चारदीवारी कूदकर फरार हो गया। जिसके बाद पशु बाड़े में जाकर पुलिस ने चेक किया तो एक गैस चूल्हे पर लोहे का ड्राम लगाया हुआ था जिसमें 30 लीटर लाहन पाया गया। पुलिस की टीम ने मौके से 30 लीटर लाहन, 31 बोतल शराब, एक प्लास्टिक कैन, एक लोहे का तसला, एक गैस स्टोव,एक गैस सिलेंडर एचपी अपने कब्जे में लिया। आरोपी दयानंद के खिलाफ थाना अलेवा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement