एस• के• मित्तल
सफीदों, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वावलंबी बनाने को लेकर पिल्लूखेड़ा में 3 मार्च व सफीदों में 4 मार्च को अंतोदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक लगने वाले इस मेले में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपने अलग-अलग से स्टाल लगाकर मौजूद रहेंगे और स्टालों पर ही स्कीमों के फार्म भरवाएं जाएंगे ताकि उन स्कीमों का अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे मेले में आते वक्त अपने साथ अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, फैमिली आईडी, बैंक पासबुक व अपने पासपोर्ट फोटो अवश्य लाए ताकि उन्हे आवेदन करते वक्त कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे समयानुसार अंतोदय मेलों में पहुंचकर लोगों के आवेदन प्राप्त करें और इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
यह भी देखें:-
हाइड्रा ने बाइक सवार को टक्कर मार पैर को कुचला… नागरिक अस्पताल सफीदों से लाइव रिपोर्ट…
हाइड्रा ने बाइक सवार को टक्कर मार पैर को कुचला… नागरिक अस्पताल सफीदों से लाइव रिपोर्ट…
एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि अंत्योदय मेले जरूरतमंद लोगों के लिए आर्थिक समृद्धि का आधार बन रहे हंै। हरियाणा सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिह्नित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही हैं। अंत्यादेय मेलों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। सफीदों व पिल्लूखेड़ा क्षेत्र में आजादी अमृत महोत्सव के तहत जनसेवा को समर्पित अनेक अंतोदय मेलों का आयोजन किया जा चुका है। इन मेलों के माध्यम से काफी लोग लाभान्वित हुए हैं।
YouTube पर यह भी देखें:-