24 अप्रैल को होंगे हरियाणा की 48 नगर पालिका व नगर परिषदों के चुनाव – धनपत सिंह चुनाव आयुक्त

दुसरे चरण में होगा सिसाय, कालावाली और थानेसर में निकाय चुनाव

एस• के• मित्तल
हरियाणा, हरियाणा की 48 नगर पालिका व नगर परिषदों के चुनाव 24 अप्रैल को को हो सकते हैं जबकि सिसाय, कालावाली और थानेसर में चुनाव दुसरे चरण में कराएं जाएंगे। इसके लिए हरियाणा के सभी जिला चुनाव अधिकारियों को तैयारियों के आदेश दे दिए गए हैं। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि चुनाव ईवीएम मशीन से होंगे और 5 जनवरी 2022 को चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट पर यह चुनाव करवाए जाएंगे। प्रदेश सरकार की सिफारिश पर चुनाव आयोग इसकी तैयारियों में जुट गया है और वह जहां नगर पालिका व नगर परिषदों के चुनाव होने हैं उन सभी इलाकों का दौरा कर रहे हैं। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होने वाले इन चुनावों का विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि ईवीएम मशीन को किसी भी तरीके से हैक नहीं किया जा सकता। चुनाव के बाद यह पूरी सुरक्षा में रहती है तो इससे कोई छेड़छाड़ भी नहीं की जा सकती।

यह भी देखें:-

सफीदों बस स्टैंड पर प्राइवेट बस वालों की दादागिरी… रोडवेज के ड्राइवर को घसीटा… देखिए लाइव रिपोर्ट…

सफीदों बस स्टैंड पर प्राइवेट बस वालों की दादागिरी… रोडवेज के ड्राइवर को घसीटा… देखिए लाइव रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि पंचों सरपंचों के चुनाव को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है, क्योंकि चार, पांच मामले हाईकोर्ट में चल रहे हैं। जिसमें महिलाओं के लिए आरक्षण, एससी व बीसी के लिए आरक्षण का मुद्दा है। इस मामले में 21 मार्च को न्यायालय में सुनवाई होनी है। जैसे ही हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलेगी चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हरियाणा चुनाव आयुक्त ने कहा कि जिला परिषद के चेयरमैन, जिला परिषद के वार्ड, पंचायत समिति के चेयरमैन के चुनाव ईवीएम मशीनों से होंगे। जबकि पंचों के चुनाव बेल्ट पेपर से करवाए जाएंगे। क्योंकि प्रदेश के पंचों की संख्या अधिक है जो ईवीएम से संभव नहीं है। उन्होंने कहा की पंचायत समिति के वार्डों के चुनाव भी ईवीएम की निर्भरता पर निर्भर करेगा। अगर ईवीएम मशीन उपलब्ध हुई तो निश्चित तौर पर पंचायत समिति के वार्डों के चुनाव भी ईवीएम से होंगे।

 

YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!