23 मार्च शहीदी दिवस के अवसर पर उचाना में आयोजित होगी मैराथन दौड़: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरीझंडी दिखाकर करेंगे मैराथन दौड़ का शुभारम्भ

अधिक से अधिक युवा मैराथन दौड़ में भागीदारी करना करें सुनिश्चित

एस• के• मित्तल
जींद,    23 मार्च शहीदी दिवस के अवसर पर खटकड़ टोल प्लाजा से शुरू कर उचाना मंडी 13 किलोमीटर तक एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। प्रात: 6.30 बजे शुरू होकर प्रात: 9 बजे समाप्त होने वाली इस मैराथन दौड़ का शुभारम्भ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरीझंडी दिखाकर विधिवत रूप से करेंगें। इस मैराथन दौड़ को सफल बनाने के लिए उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक युवाओं को इस मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कॉलेज एवं आईटीआई के विद्यार्थियों को भी इस दौड़ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एमजेडआर बदर को निर्देश दिए कि वे ऑनलाईन पोर्टल बनाएं जिसमें युवा अपना रजिस्ट्रेशन ऑन लाईन दर्ज करवा सकें। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारी (ना०) को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में युवाओं को जागरूक करें। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने एसडीएम उचाना को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया और उन्हें निर्देश दिए कि वे इस 13 किलोमीटर रास्ते पर हर दो किलोमीटर पर पीने के पानी की स्टॉल एवं ओआरएस के पैकट की व्यवस्था करें ताकि दौड़ लगाने वाले युवाओं/नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी देखें:-

पार्ट-1… उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम क्यों है खास???… देखिए लाइव…

पार्ट-1… उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम क्यों है खास???… देखिए लाइव…

उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि युवाओं को लाने व लेजाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाए और मैराथन पूरी करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं ईनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने सीएमओ मंजू दहिया को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम में डॉक्टर की एक टीम एवं एम्बुलेंस की भी व्यवस्था करें। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनिया ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस मैराथन दौड़ में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें और हर 15० मीटर पर अपना सुरक्षा कर्मी तैनात रखें और प्रति किलोमीटर पर पीसीआर लगाना सुनिश्चित कर यातायात प्रबंधन को सही तरीके से संचालित करें। इस मौके पर सफीदों के एसडीएम आनंद कुमार शर्मा, जींद के एसडीएम डा. वेद प्रकाश, नरवाना के एसडीएम सुरेन्द्र कुमार, उचाना के एसडीएम राजेश खोथ, नगराधीश अमित कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!