2024 में 291 सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस: 9 राज्यों में 85 लोकसभा सीटें I.N.D.I.A से मांगेगी; जनवरी में गठबंधन के नेताओं से होगी बातचीत

2024 में 291 सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस: 9 राज्यों में 85 लोकसभा सीटें I.N.D.I.A से मांगेगी; जनवरी में गठबंधन के नेताओं से होगी बातचीत

लोकसभा चुनाव के लिए I.N.D.I.A ब्लॉक में सीट बंटवारे से पहले कांग्रेस की नेशनल अलायंस कमेटी ने शुक्रवार और शनिवार को मैराथन मंथन किया।पंजाब में 2023 की बड़ी घटनाएं: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस का जेल से इंटरव्यू, पूर्व CM बादल का निधन, बाढ़ की तबाही

 

इसमें पार्टी ने 10 राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओं से कहा है कि पार्टी 291 सीटों पर खुद के दम पर चुनाव लड़ेगी, जबकि गठबंधन वाले 9 राज्यों की 85 सीटें ब्लॉक से मांगेगी।

इस बैठक में मौजूद बिहार, बंगाल, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल के नेताओं को पार्टी ने कह दिया है कि I.N.D.I.A ब्लॉक में सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय लोकसभा की तस्वीर को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

गठबंधन दलों के साथ तालमेल के लिए कुछ मानक तय किए हैं। इसके मुताबिक जिन संसदीय सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे स्थान पर थे, उन पर समझौता नहीं होगा। दो संसदीय और 2014 के बाद हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों के आधार पर पार्टी सीटें मांगेगी।विद्यालय में एनएसएस कैंप का हुआ शुभारंभ

इन सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस
पूर्वोत्तर के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 20 सीटें। आंध्र, असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान की सभी और तेलंगाना-उत्तराखंड की 22 सीट।

इन राज्यों में गठबंधन

राज्य दावा
बिहार 9
दिल्ली 5
पंजाब 8
तमिलनाडु 10
यूपी 10
पश्चिम बंगाल 5
जम्मू-कश्मीर 3
महाराष्ट्र 26
कुल 85

यह तय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 375 से ज्यादा सीटों पर उतरेगी। उसने 2014 के चुनाव में 464 और 2019 में 421 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। इनमें पहले चुनाव में 224 और दूसरे में 209 सीटों पर उसके प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे थे।

जीती हुई और दूसरे नंबर की सीटों के आधार पर पार्टी गठबंधन के प्रभाव वाले राज्यों में 85 से अधिक सीटों पर दावा करेगी। शेष राज्यों की 291 सीटों पर अकेले उतरेगी।

I.N.D.I.A के नेताओं से अगले हफ्ते होगी बात
नेशनल अलायंस कमेटी अब अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को देगी। खड़गे जनवरी के पहले हफ्ते में I.N.D.I.A के बाकी नेताओं के साथ बातचीत के लिए अपनी प्रतिनिधि तय करेंगे।

सीटों का बंटवारा राहुल गांधी की 14 जनवरी से शुरू होने वाली भारत न्याय यात्रा से पहले कर लिया जाएगा। खड़गे ने 4 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है। पार्टी की चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक भी उसी दिन होगी।खंड स्तरीय उपलब्धि पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत

 

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!