20 जनवरी को सरकारी अस्पताल सफीदों में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

2
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सरकारी अस्पताल सफीदों में 20 जनवरी को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर अस्पताल प्रांगण में आयोजित होगा और सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर एसडीएम पुलकित मल्होत्रा और डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर पाल राम कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके अलावा, डॉ. रमेश पांचाल, डॉ. राजेश भोला, डॉ. अरुण वालिया, और गौरव शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। शिविर की अध्यक्षता डॉ. श्याम सुंदर, एसएमओ, सरकारी अस्पताल सफीदों, करेंगे। शिविर के संचालन में डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. प्रतीक गौरा, और डेंटल सर्जन डॉ. विकास रेडू का विशेष योगदान रहेगा। सफीदों सरकारी अस्पताल प्रशासन इस मानवीय कार्य में भाग लेकर अधिक से अधिक रक्तदान करने एवं दूसरों की मदद करने की अपील करता है।

https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=1xouDAmfKMHiaN14

Advertisement