2 लीटर अवैध शराब व 50 लीटर लाहन बरामद

107
Advertisement

नाजायज शराब बनाते दो काबू 

 

 

 

एस• के• मित्तल

जींद, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना उचाना के अंतर्गत गांव घोघडियां से दो अभियुक्तों को कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथ काबू करने में कामयाबी हासिल की है। इस मौके पर पुलिस द्वारा 2 लीटर अवैध शराब, 50 लीटर लाहान बरामद किया गया है। जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक उचाना उपनिरीक्षक आत्माराम ने बताया कि पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बाहद रकबा गांव घोघड़िया से विजेंद्र पुत्र हरिचंद व ढेला पुत्र भीम सिंह वासी घोघडीया को भट्टी चलाकर शराब निकालते हुए रंगे हाथ काबू किया गया है।

पानीपत में 17.39 लाख की लूट का पर्दाफाश: कलेक्शन सुपरवाइजर ने ही जीजा संग मिलकर बनाई प्लानिंग; सैलरी न बढ़ने पर था आहत

उन्होंने बताया कि एएसआई राजेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि विजेंद्र व ढेला वासी घोघडिया अपने खेत में बने कोठा में भट्ठी लगाकर नाजायज शराब निकाल रहे हैं। सुचना पर कार्रवाई करते हुए मौके से 2 लीटर अवैध शराब, 50 लीटर लाहान व शराब निकालने की भट्ठी के सामान सहित काबु किया गया।

300 एकड़ में नुकसान का अनुमान: नेट हाउस में पैदा की जा रही फसलें बरसात से हुई खराब, जिला बागवानी विभाग ने शुरू किया सर्वे

आरोपीयों के खिलाफ थाना उचाना में अभियोग नंबर 346 दिनांक 29-09-2022 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।

Advertisement