180 पात्र परिवारों ने उठाया अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का लाभ

407
Advertisement

एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने किया अंत्योदय मेले का शुभारंभ

कहा – मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग के कल्याण हेतू कर रहे हैं योजनाएं क्रियांवित

एस• के• मित्तल
सफीदों,     हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए नगर के बीडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का आयोजन किया गया। लगभग 180 लाभपात्र परिवारों ने इस मेले का लाभ उठाया। इस मेले का शुभारंभ सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी साकेत शुभ, बीडीपीओ सफीदों कीर्ति सिरोहीवाल, एबीपीओ संदीप दहिया व एसईपीओ नरेश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि वह स्वयं कर्मचारियों द्वारा जनता के द्वारा भरे गए फार्मों को चेक करेंगे। अगर कोई कोताही मिली तो जिम्मेदार इंचार्ज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। अपने संबोधन में डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। उनके द्वारा चलाई गई योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही है। सरकार इन मेलों का आयोजन करके प्रत्येक गरीब परिवारों तक पहुंच रही है। इन मेलों के द्वारा पात्र व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग के कल्याण हेतू अनेक योजनाएं क्रियांवित कर रहे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसी के मद्देनजर प्रदेश में हर परिवार का डाटा परिवार पहचान पत्र में संकलित किया गया और 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय के परिवार के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना क्रियांवित की और अब खंड स्तर पर अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि इन मेलों के माध्यम से परिवार का सदस्य रूचि और क्षमता अनुसार कार्य करके अपनी आय में वृद्धि करें, ताकि कोई भी परिवार गरीब नहीं रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी यही सोच है कि गरीब परिवारों का भला हो और वे अच्छी आय करके अपने परिवार का सही से पालन-पोषण कर सके। इस योजना में सबसे पहले परिवार के सदस्य की काउंसलिंग की जाती है और जो भी वह कार्य करने का निर्णय लेता है विभाग द्वारा पूर्णत सहायता की जाती है। यदि उन्हें बैंक से लोन चाहिए तो वह सुविधा भी इस मेले में की गई है और पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान किया जाता है। सफीदों की बीडीपीओ कीर्ति सिरोहीवाल ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी निष्ठïा और ईमानदारी से कार्य कर रहा है और गरीब परिवारों का उत्थान करना हमारी प्राथमिकता है।
यह भी देखें:-

जींद रोड सफीदों पर टैंपु को पीछे से न्यु कैंटर की चेसिस ने मारी टक्कर… पांच घायल… 4 को किया रेफर… देखिए लाइव रिपोर्ट…

जींद रोड सफीदों पर टैंपु को पीछे से न्यु कैंटर की चेसिस ने मारी टक्कर… पांच घायल… 4 को किया रेफर… देखिए लाइव रिपोर्ट…

क/

चयनित व्यक्ति इन मेलों के माध्यम से जरूर लाभ उठाएं। युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ लोन दिया जाएगा, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके और अपनी आय में वृद्धि कर सके। उन्होंने बताया कि मेले में 600 नए आवेदनकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिनका पहले रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, उन व्यक्तियों को भी आगामी मेलों में आमंत्रित कर लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चलाई गई महत्वकांक्षी अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है, जिसका लक्ष्य गरीब व्यक्तियों का उत्थान करना है। इन मेलों के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है और हर खंड में ऐसे मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में वेलकम डेस्क, काउसलिंग डेस्क व अन्य विभागोंं के स्टॉल स्थापित किए गए हैं। इसमें उन परिवारों की इच्छाएं, रूचि और सहमति के आधार पर ही लाभ प्रदान किया जाएगा
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement