166 ग्राम अफीम के साथ एक काबू

80
Advertisement

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, सीआईए स्टाफ सफीदों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को काबु करके उसके पास से 166 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए युवक की पहचान गुलाब सिंह निवासी निम्नाबाद के रूप में हुई है।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 21वां दिन: राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा, बोले- बीजेपी नफरत फैलाती है हम मोहब्बत

जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ सफीदों की की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव निम्नाबाद अड्डा पर मौजूद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गुलाब सिंह निवासी गांव निमम्नाबाद, गांव में सरकारी स्कूल के पास, गांव की फिरनी पर, ड्रैन के पास नशीला पदार्थ अफीम बेचने का धंधा करता है। अगर फौरी रेड की जाए तो वह नशीले पदार्थ अफीम सहित काबू आ सकता है। उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर टीम गांव निमम्नाबाद ड्रैन पुल बडौद रोड पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया।

पुणे की यूनिवर्सिटी में रामलीला मंचन पर विवाद: माता सीता और रावण से जुड़े आपत्तिजनक दृश्य दिखाए; प्रोफेसर और 5 स्टूडेंट गिरफ्तार

वह पुलिस पार्टी को देखकर एकदम नजरें चुराकर भागने लगा। जिसको पुलिस कर्मचारियों ने काबु करके नामपता पुछा तो उसने अपना नाम गुलाब सिंह निवासी गांव निमनाबाद बतलाया। डीएसपी आशिष कुमार ने मौके पर पहुंचकर गुलाब सिंह की तलाशी ली तो उसके पास से पोलीथीन मे 166 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement