एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने एक व्यक्ति से 15 बोतल शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खेमावती का रोहतास शराब बेचने का काम करता है और वह सफीदों की तरफ से शराब लेकर गांव खेडाखेमावती की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरु की तो कुछ ही समय पश्चात एक व्यक्ति सफीदों बाईपास की तरफ से कंधे प्लास्टिक कट्टा रखे हुए आता दिखाई दिया।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने एक व्यक्ति से 15 बोतल शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खेमावती का रोहतास शराब बेचने का काम करता है और वह सफीदों की तरफ से शराब लेकर गांव खेडाखेमावती की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरु की तो कुछ ही समय पश्चात एक व्यक्ति सफीदों बाईपास की तरफ से कंधे प्लास्टिक कट्टा रखे हुए आता दिखाई दिया।
पुलिस पार्टी को देखकर वह तेज-तेज कदमों से चलने चला तो पुलिस ने उसे किसी तरह से काबू किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गांव खेड़ा खेमावती निवासी रोहतास बताया। पुलिस ने उसके प्लास्टिक के कट्टे को चैक किया तो उसमें 15 बोतल ठेका शराब देशी मार्का माल्टा क्लब बरामद हुई। पुलिस ने उससे शराब को लेकर परमिट मांगा तो वह कोई लाईसैंस व परमिट पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।