15 दिसंबर को होंगे सफीदों बार एसोसिएशन के चुनाव

108
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के निर्देशानुसार सफीदों बार एसोसिएशन के चुनाव आगामी 15 दिसंबर को होंगे। इस चुनाव को लेकर एडवोकेट संदीप अग्रवाल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव अधिकारी एडवोकेट संदीप अग्रवाल ने बताया कि जो अधिवक्ता एक से अधिक बार एसोसिएशन का मेंबर है तो वह बार काउंसिल की दिशा निर्देश अनुसार केवल एक ही स्थान पर वोट दे सकता है।

21 नवंबर 2023) राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक न्यूज़पेपर में प्रिंट आज की ख़बर…

अधिवक्ता को यह निश्चित करना होगा कि वह किस बार एसोसिएशन में वोट देना चाहता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान, उपप्रधान, सचिव व सहसचिव पद के लिए होने वाले चुनाव को लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 28 व 29 नवंबर दोपहर 2 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। उसी दिन सभी फार्मों की जांच शाम 5 बजे तक की जाएगी। उसके पश्चात अगर कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहता है तो वह 30 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकता है।

UCC पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई 1 दिसंबर को: सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था

इस चुनाव में प्रधान पद के लिए वकालत का अनुभव 10 साल, उपप्रधान और सचिव पद के लिए 5 साल और सहसचिव पद के लिए 3 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। उसके उपरांत चुनाव 15 दिसंबर को होगा और उसी दिन सांय को चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Advertisement