14 महाविद्यालयों के 120 विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए 56 माडल

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ समापन

एस• के• मित्तल   
सफीदों,        नगर के राजकीय महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय इंटर कॉलेज विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. तनाशा हुड्डा ने की तथा मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी शिवचरण दास गर्ग ने शिरकत की। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा बच्चों के प्रयासों को सराहा।
मंच का संचालन डा. रुचि एवं ज्योति कंवल ने किया। इस प्रदर्शनी में 14 महाविद्यालयों के 120 विद्यार्थियों ने 56 माडल प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में डा. सुखविंद्र, डा. कुलबीर, डा. मुनीराम, डा. आनंद, डा. जितेंद्र, डा. पवन एवं डा. निदान ने निभाई। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि प्रदर्शनी प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी भविष्य के वैज्ञानिक हैं। भारत देश में बहुत बड़े-बड़े वैज्ञानिक हुए हैं। इस प्रकार कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों की अंदर छिपी हुई प्रतिभा निकलकर बाहर आती है तथा हमें नई-नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त होती है। प्रतियोगिता में विजयी रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. प्रदीप शर्मा, बलविंद्र, डा. अंजू शर्मा, डा. सरला सहरावत, रीनू, प्रदीप मान, नफे सिंह व अजय प्रकाश विशेष रूप से मौजूद थे।
अगले महीने कंपनी छोड़ने के लिए सुस्त सीईओ स्टीवर्ट बटरफील्ड

ये रहे परिणाम
प्रतियोगिता में भूगोल में राजकीय महाविद्यालय जींद के अमन एवं राहुल ने प्रथम, पीआईजी राजकीय महाविद्यालय जींद के पिंकी व गीता द्वितीय व सीआर किसान कॉलेज जींद के अंजलि व ललित तृतीय रहे। रसायन विज्ञान में पीआईजी राजकीय महाविद्यालय जींद के प्रिया व गरिमा प्रथम, केएम कॉलेज नरवाना के काफी व नवीन द्वितीय तथा डॉक्टर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय कैथल से मन्नू व इशांत तृतीय रहे।

भौतिक विज्ञान में पीआईजी राजकीय महाविद्यालय जींद की नंदिनी व पूजा प्रथम, राजकीय अलेवा से केशव व काजल द्वितीय तथा आरकेएसडी कैथल से सिमरन व वैशाली तृतीय रहे। वनस्पति विज्ञान में राजकीय महाविद्यालय अलेवा से पूनम व नीतू प्रथम, केएम कॉलेज नरवाना से नरेश व सरिता द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय जीन्द से ईशु व छवि तृतीय रहे। जीव विज्ञान में राजकीय महाविघालय सफीदो से मोनिका व गौरव प्रथम, केएम कॉलेज नरवाना से अंजलि व कोमल द्वितीय तथा आरकेएसडी कैथल से सारिका व आकांशा तृतीय रहे।
शारीरिक क्रिया विज्ञान में राजकीय महाविघालय जीन्द से तमन्ना व संचम विजयी रहे। कंप्यूटर विज्ञान में राजकीय महाविद्यालय सफीदों की खुशी व सचिन, राजकीय महाविद्यालय चीका से ज्योति द्वितीय व डॉक्टर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय कैथल से अकित व दीपचंद तृतीय विजयी घोषित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!