प्रदेश सरकार द्वारा आदेश के उपरांत आंगनबाड़ी व वर्कर्स जो कि हडताल पर रही थी, उनका एरियर कई जिले में आ चुका है। लेकिन चरखी दादरी में अभी तक कई साथियों को नहीं मिला है, इसे जल्द दिलवाया जाए। आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर यूनियन जिला प्रधान सुनिता ने बताया कि हडताल के दौरान करीब 126 साथियों को बर्खास्तगी हुई थी जिन्हें बाद में प्रदेश सरकार ने हडताल के बाद समझौते के दौरान सभी के बहाली की बात कही गई है।
इसके साथ ही एरियर बाकी जिलो की भांति अन्य साथियों को तो मिल गया है लेकिन इन 126 आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर को आज तक नहीं मिला है। जबकि प्रदेश सरकार व आला अधिकारियों के आदेशानुसार कई अन्य जिलो में मिल चुका है। सुनिता ने जल्द से जल्द इन 126 साथियों के एरियर भुगतान की मांग को उठाया है।
खबरें और भी हैं…
.