एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गांव धर्मगढ़ बोहली से 12 बोतल नाजायज शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव धर्मगढ़ बोहली का तखत सिंह नाजायज शराब बेचने का कार्य करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड़ की तो वह मकान की साइड में चारपाई पर बैठकर शराब बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से 12 बोतल शराब नाजायज बरामद की। तखत सिंह पुलिस को कोई लाइसेंस व परमिट दिखाने में नाकामयाब रहा। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-
पार्ट-1… उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम क्यों है खास???… देखिए लाइव…
पार्ट-1… उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम क्यों है खास???… देखिए लाइव…
YouTube पर यह भी देखें:-