हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षाओं में 87.25 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। रोहतक जिला से कुल 9368 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 8174 स्टूडेंट्स पास हुए और 874 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट आई है। वहीं पास प्रतिशत 87.25 रही, जबकि सबसे अधिक पास प्रतिशत चरखी दादरी जिले के 90.85 प्रतिशत और सबसे कम मेवात जिले की 68.38 प्रतिशत रही।
राकेश जैन का चुनावी प्रचार रथ पहुंचा पुरानी अनाज मंडी… व्यापारियों ने क्या कहा… देखिए लाइव रिपोर्ट…
लड़कों की बात करें तो 12वीं कक्षा के कुल 4725 लड़कों ने परीक्षा दी, जिसमें से 3967 ने परीक्षा पास की और 543 को कंपार्टमेंट आई है। पास प्रतिशत 83.54 रहा, जबकि लड़कियों की बात करें तो 4643 छात्राएं परीक्षा में बैठी और 4207 छात्राएं पास हुई। वहीं 331 छात्राओं को कंपार्टमेंट आई. पास प्रतिशत 90.61 रहा।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉग-इन करते हुए रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। वहीं स्कूल के परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक औक जन्म तिथि भर कर देख सकते हैं। जो परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच व पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए बीपीएल स्टूडेंट्स के शुल्क में 200 रुपए की छूट करते हुए 800 रुपए रहेगा।