एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने दो युवकों से 11 बोतल ठेका शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जसबीर व बीरभान निवासी बुढ़ाखेडा दोनों होशियारपुरा की तरफ जाने वाली सड़क नजदीक बस अड्डा बुढाखेड़ा पर पंचायती दुकानों के पीछे नाजायज तौर से शराब बेच रहे है।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने दो युवकों से 11 बोतल ठेका शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जसबीर व बीरभान निवासी बुढ़ाखेडा दोनों होशियारपुरा की तरफ जाने वाली सड़क नजदीक बस अड्डा बुढाखेड़ा पर पंचायती दुकानों के पीछे नाजायज तौर से शराब बेच रहे है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की दो लड़के मौका पर शराब बेचते हुए पाए गए। पुलिस को देखकर वे भागने लगे तो पुलिस ने उन दोनों को किसी तरह से काबू किया। पुलिस ने उनसे शराब बेचने का परमिट मांगा तो वे कोई परमिट पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने उनके पास से 11 बोतल देशी शराब मार्का जगाधरी नंबर-1 बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Follow us on Google News:-