11 दिवसीय हस्तकला कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

121
Advertisement

एस• के• मित्तल 
सफीदों,   हरियाणा कला परिषद हिसार मण्डल एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 11 दिवसीय हस्तकला कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा में 11 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस कार्यशाला के शुभारम्भ कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पदद्मश्री अवार्ड के चयनित महावीर गुड्डू व विशिष्टातिथि के रूप में जिला पार्षद नीरज कुंडू ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्या बबीता पवार ने की।

 

3 करोड़ बनेंगी ‘लखपति दीदी’: लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर का फ्री टीका, आयुष्मान भारत के दायरे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

इस कार्यशाला में प्रशिक्षु के रूप में बबली, लक्ष्मी एवं शकुंतला रहे। महिला प्रकोष्ठ संयोजिका सुरक्षा ने अतिथियों का अभिनंदन किया। मुख्यातिथि महावीर गुड्डू ने बच्चों को इस हस्तकला कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने सभी छात्राओं को व्यर्थ पदार्थों से बनाई गई हरियाणवी संस्कृति से संबंधित वस्तुएं दिखाई। उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप से छात्राएं स्वरोजगार भी शुरू कर सकती हैं। इस मौके पर रविंद्र व सुरेंद्र कुमार वर्मा ने हस्तकला कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्राओं को बहुतकुछ सीखने को मिलेगा।

32 हफ्ते की प्रेग्नेंट महिला को अबॉर्शन की इजाजत नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अगर बच्चा नहीं रखना तो 2 हफ्ते बाद एडॉप्शन के लिए दे देना

Advertisement