11 को सफीदों पालिका के नवनिर्वाचित प्रधान व पार्षदों को दिलाई जाएगी

206
Advertisement

एसडीएम सत्यवान मान लेंगे नवगठित पालिका की पहली बैठक

एस• के• मित्तल     
सफीदों,      सफीदों नगरपालिका के नवनिर्वाचित प्रधान व पार्षदों को आगामी 11 जुलाई सोमवार को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगभ्ी। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर सफीदों के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने नवनिर्वाचित प्रधान अनीता रानी समेत 17 पार्षदों को पत्र जारी करके पद व गोपनियता की शपथ लेने के लिए 11 जुलाई को सुबह 10 बजे नगरपालिका में आमंत्रित किया है।
वहीं एसडीएम ने सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमेश कौशिक व सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली को भी इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए आंमत्रित किया गया है। वहीं एसडीएम इसी दिन नवगठित पालिका की पहली बैठक भी लेंगे। एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि 22 जून को पालिका चुनाव परिणाम आ गए थे और पालिका प्रधान व 17 पार्षदों का चयन जनता के द्वारा किया जा चुका था। इस संबंध में नवनिर्वाचित प्रधान व पार्षदों को पद की शपथ दिलवाई जानी शेष है। उन्होंने बताया कि नवगठित पालिका की 11 जुलाई को पहली बैठक होगी और नवनिर्वाचित प्रधान व पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि शपथ के कार्य को संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त जींद ने एसडीएम सत्यवान मान को अधिकृत किया है।
कौन-कौन लेंगे शपथ
सोमवार को प्रधान समेत 17 पार्षद पद व गोपनियता की शपथ लेंगे। प्रधान पद के लिए अनिता रानी शपथ लेंगी। वहीं वार्ड नंबर 1 से पार्षद संजय कुमार, वार्ड नंबर 2 से दीपक कुमार, वार्ड नंबर 3 से बन्टी, वार्ड नंबर 4 से दीपक कुमार, वार्ड नंबर 5 से सरला रानी, वार्ड नंबर 6 अन्जु बाला, वार्ड नंबर 7 से पूजा, वार्ड नंबर 8 से पिंकी, वार्ड नंबर 9 से मनोज कुमार, वार्ड नंबर 10 से नवीन भाटिया, वार्ड नंबर 11 से अखिल गुप्ता, वार्ड नंबर 12 से कुनाल मंगला, वार्ड नंबर 13 से दीपिका, वार्ड नंबर 14 से रामभरोसे, वार्ड नंबर 15 से कृष्ण कुमार, वार्ड नंबर 16 से मंजू व वार्ड नंबर 17 से सोनिका पद व गोपनियता की शपथ लेंगी।
Advertisement