102 वर्षीय चन्दगीराम का निधन

उचाना खुर्द का सबसे उम्रदराज था चन्दगीराम

एस• के• मित्तल
उचाना, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र के गांव उचाना खुर्द में सबसे उम्रदराज करीब 102 वर्षीय पंडित चन्दगीराम शर्मा का सोमवार को निधन हो गया।

see more:

ग्रामीणों ने बताया कि आस-पास के गांव में भी इतनी उम्र का कोई व्यक्ति नहीं हैं। गांव के सबसे वृद्ध व्यक्ति के इस निधन पर तमाम ग्रामीणों ने शोक जताया। उचाना खुर्द के पूर्व सरपंच रहे पंडित चन्दगीराम के पौत्र राजा शर्मा ने बताया कि बड़े बुजुर्गों का दूध-दही-घी का खाना होता था, इसलिए उनके दादा उम्र के इस पड़ाव में पहुंचे। जीवन यदि सादगी, संयम और सिद्धांतों के साथ जिया जाएं तो निश्चित तौर पर आज के दौर में हर कोई लंबी उम्र पा सकता हैं। विडम्बना यह है कि अब लोग दूध-दही-घी खाना छोड़कर फास्ट फूड में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं।

see more:

गांव सरनाखेड़ी में दो किसानों के खेतो मे लगी आग… 4एकड़ फसल व फाने चढ़े आग की भेंट… हाई पावर लाइन के टावर से लगी आग… देखिए लाइव रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!