10 से 24 फरवरी तक होगा मतदाता सूची का पुर्ननिरीक्षण व नवीनीकरण का कार्य – उपायुक्त

एस• के• मित्तल
जींद, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोजन द्वारा नगर परिषद/पालिका के आम चुनाव निकट भविष्य में करवाए जाने प्रस्तावित है। जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप मतदाता सूची का पुर्ननिरीक्षण के नवीनीकरण करने का कार्य आगामी 10 से 24 फरवरी तक सम्पन्न करवाया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को लेकर कोई भी नागरिक अपने दावे एवं आपत्तियां दर्ज करवा सकता है। मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण के नवीनीकरण से सम्बंधित दावे तथा आपत्तियों को सुनने एवं उनके निपटान करने के लिए नगरपालिका जींद के लिए जींद के एसडीएम डा. वेदप्रकाश को रिवाईजिंग अथोर्टी तथा जींद के तहसीलदार अजय कुमार सैनी को सहायक रिवाईजिंग अथोर्टी के रूप में नियुक्त किया जाता है।
यह भी देखें:-
ऐसा क्या हुआ कि जय श्रीराम के नारे लगाती भीड़ के सामने मुस्लिम लड़की ने लगाए अल्लाह हु अकबर के नारे..
इसी प्रकार नगरपरिषद नरवाना के लिए नरवाना के एसडीएम सुरेन्द्र सिंह को रिवाईजिंग अथोर्टी तथा नरवाना के तहसीलदार विजय सिंह को सहायक रिवाईजिंग अथोर्टी। नगरपालिका सफीदों के लिए सफीदों के एसडीएम आनन्द कुमार को रिवाईजिंग अथोर्टी, सफीदों के नायब तहसीलदार रामपाल को सहायक रिवाईजिंग अथोर्टी। उचाना नगरपालिका के लिए उचाना के एसडीएम राजेश कोथ को रिवाईजिंग अथोर्टी, उचाना के तहसीलदार जयसिंह को सहायक रिवाईजिंग अथोर्टी के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए गए है।
YouTube पर देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *