Advertisement
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सहायक रोजगार अधिकारी अनन्या दहिया ने बताया कि उपमंडल रोजगार कार्यालय, सफीदों में 10 सितम्बर को सुबह 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में करनाल की पुखराज हेल्थ केयर कम्पनी द्वारा 12वीं पास युवाओं के लिए वेलनेस एडवाइजर पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही सुरक्षा कम्पनी द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए प्रार्थी का नाम रोजगार विभाग के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मेले में मूल दस्तावेजो सहित भाग लेने का आह्वान किया है।
Advertisement






