एस• के• मित्तल
सफीदों, शहर से 10 माह पूर्व अचानक लापता हो गई एक विवाहिता का कोई सुराग उसके परिजनों या पुलिस को हाथ नहीं लगा है। स्थानीय वार्ड 7 की चमेली ने उसकी पुत्रवधु, उसके बेटे सतीश की विधवा अनिता, के 9 जून 2021 को लापता होने की रिपोर्ट यहां सिटी थाना में दर्ज कराई थी।
SEE MORE:
मासुम जस के हत्याकांड पर करनाल में हुई 36 बिरादरी की महापंचायत… देखिए लाइव…
उपनिरीक्षक अमृतलाल इस मामले की जांच कर रहे हैं। लापता महिला के देवर संजीव ने शनिवार को बताया कि अनिता सतीश की मौत के बाद यहां कपड़ा बेचने का काम करती थी। उसने बताया कि उसके नाम उसके मायके रोहतक में लाखों की संपत्ति है और यहां के एक बैंक में उसके खाते में जमा विधवा पेंशन की 35 हजार रुपये की राशि भी निकाली नहीं गई है।
मोटापे से परेशान रोगियों के लिए भक्तियोग आश्रम ने क्या किया… देखिए लाइव…
संजीव का कहना है कि वह कहीं ठीकठाक होती तो अपने बैंक खाते से विधवा पेंशन की राशि जरूर निकालती। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक अमृतलाल ने बताया कि उसके परिजनों के कहे अनुसार कई जगह लापता महिला को तलाश किया गया लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।