हिसार में रोलिंग मशीन में लगी आग: मेटल इंडस्ट्रीज में तेल का पाइप फटा था; लाखों के नुकसान का अनुमान

 

हिसार सिटी4

हिसार में रोलिंग मिल में आग लगने पर पहुंची फायर ब्रिगेड और उठ रहा धूआ।

हरियाणा के हिसार में मेटल इंडस्ट्रीज के अंदर एक रोलिंग मिल में आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी, जिंदल कंपनी की 2 गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।

भारतीय रेलवे ने 20 ट्रेनें की रद्द: यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें; बुढ़वल-सुंधियामऊ स्टेशन (UP) पर पैच दोहरीकरण कार्य के चलते उठाया कदम

रोलिंग मिल जहां आग लगी है।

रोलिंग मिल जहां आग लगी है।

जानकारी अनुसार जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसमें लोहे की चदरें बनाई जाती हैं। काम करने के दौरान पाइपों से भट्ठी में तेल भरा जाता है। भट्ठी की आग से पाइप फट गया और इसमें आग फैल गई। फैक्ट्री अभयराम तायल नाम से है। हालांकि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। रोलिंग मशीन में एल्यूमीनियम चादों बनाई जा रही थी। इस दौरान गर्म तेल से पाइप फट गई।

रोहतक में शराब पीने से रोकने पर हंगामा,VIDEO: रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी की; नपा पूर्व चेयरमैन से मारपीट और मारने की धमकी

रोलिंग मिल में आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और उठ रहा धूआ।

रोलिंग मिल में आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और उठ रहा धूआ।

 

खबरें और भी हैं…

.
सिक्किम में बाढ़ से 25000 लोग प्रभावित, 1200 घर बहे: अब तक 7 जवानों समेत 26 की मौत, 143 अभी भी लापता; सर्च ऑपरेशन जारी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *