हिसार में गोल्ड लोन कंपनी से सोना चोरी: ब्रांच मैनेजर ने लॉकर में पत्नी और रिश्तेदार का सोना निकाला, 2 लाख 93 हजार कैश भी चुराया

हिसार के अग्रोहा में आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी से ब्रांच मैनेजर ने सवा चार लाख का सोना चोरी कर लिया। इतना ही नहीं 2 लाख 93 हजार रुपये का कैश भी ले गया। पुलिस ने एरिया मैनेजर की शिकायत पर ब्रांच मैनेजर सचिन कुमार निवासी बडोपल, जिला फतेहाबाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यमुनानगर में NGO के खिलाफ हिंदू कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: लघु-सचिवालय में किया हनुमान चालीसा का पाठ; धर्म के खिलाफ काम करने के आरोप

हालांकि सचिन ने जिस बैंक लॉकर से सोना चुराया है, वह उसकी पत्नी और मां सहित तीसरे रिश्तेदार का है। घटना के बाद ब्रांच मैनेजर ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। वह हिसार के अस्पताल में एडमिट है।

अकेले ने खोली शाखा

आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी के एरिया मैनेजर मनजीत यादव ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी अग्रोहा ब्रांच मैनेजर तीन पैकेट सोना और 2 लाख 93 हजार रुपये का कैश ब्रांच से जबरदस्ती ले गया। 14 जून को सुबह 10 से 11 बजे सहायक शाखा प्रबंधक बलविंद्र सिंह ने फोन करके सूचना दी कि ब्रांच मैनेजर सचिन कुमार समय से पहले व अकेले ने ही शाखा को खोल रखा था।

जहरीले पदार्थ का किया सेवन

सुबह 9 बजे सेफ लॉकर को खोलकर उसमें से तीन पैकेट सोना व नकदी निकालकर केश कैबिन में रख दिया। शाखा प्रबंधक बलविंद्र सिंह के आने के बाद व बलविंद्र के मना करने के बावजूद भी तीनों पैकेट सेना व नकदी लेकर चला गया। इसके बाद बलविंद्र के पास फोन किया। परंतु उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद सचिन के घर से एक महिला ने फोन किया कि उसने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया।

एरिया मैनेजर ने कहा कि सचिन ने तीनो पैकट सोना को बिना राशि जमा कराये ही पैकेट फाड़कर सोना निकाल कर ले गया और खाली पैकेट शाखा में छोड़ गया।

 

खबरें और भी हैं…

.टेक टॉक | फूड, शॉपिंग आउटलेट्स पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले दो बार सोचें; स्कैमर्स के लिए डेटा कमजोर

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!