हिसार में कैंटर और बाइक की टक्कर: एक युवक की मौत, 2 गंभीर घायल; अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती

50
App Install Banner
Advertisement

हिसार के आदमपुर में गुरुवार शाम करीब 5 बजे सदलपुर रोड पर चबरवाल के पास कैंटर और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए। घायलों का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

India pulls out of games in China over stapled visas for Arunachal athletes

जानकारी के अनुसार, गांव सदलपुर निवासी अमन, सुरेश और दिनेश बाइक पर सवार होकर बनवाली से चबरवाल होते हुए सदलपुर की तरफ आ रहे थे। वहीं टाटा 407 कैंटर चबरवाल की तरफ जा रहा था। मोड़ के बाद दोनों की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। इसके बाद कैंटर का ड्राइवर ही तीनों को उठाकर आदमपुर के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचा।

Mohammed Siraj rested for ODIs against West Indies, flies back home

जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement