हरियाणा के हिसार में तीन बाइकों पर सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक पर हमला कर दिया। हमलावर उससे मोबाइल फोन व करीब 30 हजार रुपए कैश छीन की फरार हो गए। घायल कैमिस्ट को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिसार के गांव तलवंडी बादशाहपुर निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि उसकी गांव कालवास में दवा की दुकान है। वह रात को दुकान को बंद करके मोटरसाइकिल पर घऱ जा रहा था। करीब दस बजे वह गांव रावत खेड़ा पहुंचा तो अचानक तीन मोटरसाइकिलो पर 5-6 लड़के आए। उसे घेर लिया और मोटरसाइकिल को रुकवा लिया। उन्होंने डंडों व राड से उस हमला बोल दिया।
हाथ से फोन छीन लिया और फोन का पासवर्ड पूछने लगे। पासवर्ड नही बताया तो हाथ-पैरों, कमर व सर पर चोटें मारी।
जेब से निकाले 30 हजार रुपए
हमलावरों ने उसकी जेब से लगभग 30 हजार हजार रुपए की नकदी निकाल ली। नकदी व मोबाइल फोन लेकर वहां से फरार हो गए। राहगीरों ने घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उसके भाई विनोद ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
.