हिसार में केमिस्ट से मारपीट कर फोन-30 हजार लूटे: दुकान बंद कर घर जाते हुए 3 बाइक पर सवार बदमाशों ने घेरा

25
App Install Banner
Advertisement

 

हरियाणा के हिसार में तीन बाइकों पर सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक पर हमला कर दिया। हमलावर उससे मोबाइल फोन व करीब 30 हजार रुपए कैश छीन की फरार हो गए। घायल कैमिस्ट को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

345 डूबते लोगों को बचाने वाले गोताखोर की कहानी: ब्रेन हेमरेज से तड़पती मां को छोड़कर भगवानदीन रेस्क्यू करने पहुंचे, अब तक 1700 डेडबॉडी निकाल चुके

हिसार के गांव तलवंडी बादशाहपुर निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि उसकी गांव कालवास में दवा की दुकान है। वह रात को दुकान को बंद करके मोटरसाइकिल पर घऱ जा रहा था। करीब दस बजे वह गांव रावत खेड़ा पहुंचा तो अचानक तीन मोटरसाइकिलो पर 5-6 लड़के आए। उसे घेर लिया और मोटरसाइकिल को रुकवा लिया। उन्होंने डंडों व राड से उस हमला बोल दिया।

हाथ से फोन छीन लिया और फोन का पासवर्ड पूछने लगे। पासवर्ड नही बताया तो हाथ-पैरों, कमर व सर पर चोटें मारी।

जेब से निकाले 30 हजार रुपए
हमलावरों ने उसकी जेब से लगभग 30 हजार हजार रुपए की नकदी निकाल ली। नकदी व मोबाइल फोन लेकर वहां से फरार हो गए। राहगीरों ने घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उसके भाई विनोद ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement