हिसार में कार ने 2 बाइकों को मारी टक्कर: दो लोग घायल, पुल पर रॉन्ग साइड से गाड़ी के आने के कारण हुआ हादसा

 

 

हरियाणा के हिसार में सोमवार को सेक्टर 16-17 की तरफ जाने वाले पुल पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोग घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।

हरियाणा पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज: JJP सलाह लेकर करेगी पार्टी सिंबल पर इलेक्शन लड़ने का फैसला, वार्ड वाइज कार्यकर्ताओं से पूछेंगे

 

शास्त्री नगर के रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि मेरा बेटा मोहित शर्मा सेक्टर 16-17 की तरफ से आ रहा था। इस दौरान सामने आ रही गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी तेज गति से आ रही थी। कार पहले डिवाइडर पर लगी इसके बाद सामने से आ रही 2 बाइकों से टक्करा गई। सुरेश कुमार ने बताया कि मोहित के सिर, हाथ पर चोटें आई हैं। मोहित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी रामफल ने बताया कि गाड़ी गलत साइड आई थी। बाइकों पर सवार लोगों को चोटें आई हैं, जबकि गाड़ी का चालक सेफ है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्यवाही जारी है।

 

खबरें और भी हैं…

.
हिसार में कार ने 2 बाइकों को मारी टक्कर: दो लोग घायल, पुल पर रॉन्ग साइड से गाड़ी के आने के कारण हुआ हादसा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!