हिसार में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर आक्रोश मार्च: नई कपड़ा मार्केट से लेकर क्रांतिमान तक निकाला जाएगा; डीसी को देंगे ज्ञापन

102
Quiz banner
Advertisement

ओल्ड पेंशन स्कमी की बहाली की मांग करते हुए कर्मचारी।

हिसार में आज ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर कर्मचारियों द्वारा पैंशन आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। कर्मचारी नई कपड़ा मार्केट ( ऑटोमार्केट के सामने) में सुबह इक्कठा होंगे फिर लगभग 10:30 बजे जुलूस के रूप में वहां से निकलेंगे और बस स्टैंड, फव्वारा चौक होते हुए लगभग 11:30 बजे क्रांतिमान पार्क पर डीसी हिसार को ज्ञापन देंगे।

हिसार में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर आक्रोश मार्च: नई कपड़ा मार्केट से लेकर क्रांतिमान तक निकाला जाएगा; डीसी को देंगे ज्ञापन

कर्मचारियों ने कहा एक देश एक कानून होना चाहिए। नेता, मंत्री जितनी बार विधायक, सांसद बनते हैं, उतनी बार जबकि कर्मचारी जो 30 साल तक अपनी सेवा देता है। उसको एक भी पेंशन नहीं, प्रदेश देश पर यदि आर्थिक बोझ पड़ता है तो इन्हें भी अपनी पेंशन बंद करनी चाहिए। कर्मचारियों ने कहा कि देश के लिए जरूरी है, एक देश-एक शिक्षा कानून सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में एक समान पुस्तकें व स्कूल ड्रेस, एक देश एक जनसंख्या नियंत्रण कानून एवं शादी कानून, देश की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है, चाहे नेता हो या आम नागरिक सभी स्वदेशी एवं भारत में ही बनी वस्तुओं का प्रयोग करें।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement