अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय में साफ-सफाई व रिकॉर्ड मेंटेन रखने के दिए निर्देश
एस• के• मित्तल
सफीदों, हिसार मंडल आयुक्त गीता भारती ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सफीदों एसडीएम कार्यालय का दौरा किया और कार्यलय के रिकॉर्ड को भी जांचा। इस मौके पर सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट भी मौजूद रहे। भारती ने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यालय में साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई रखने वाले कार्यालयों में सुन्दरता तो दिखती ही है कार्यालय में समस्या लेकर आने वाले नागरिकों को भी अच्छा महसूस होता है।
सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जनसेवा की भावना से कार्य करें और आमजन की आने वाली शिकायतों का त्वरित आधार पर समाधान करें और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। हिसार मंडलायुक्त गीता भारती ने सफीदों एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण करने उपरान्त सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी को ईमानदारी एंव कर्तव्य निष्ठा से करने के साथ- साथ समय पर कार्यालय में आएं। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी शिकायत/सरकारी कार्यो के सम्बंध में सचिवालय में शहर एवं गांवों से आने वाले प्रत्येक नागरिक से अच्छा व्यवहार कर कार्य के बारे में सही जानकारी प्रदान करें ताकि उनके समय की बचत हो सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने कार्यालयों में अधीन कर्मचारियों के साथ भी अच्छा व्यवहार व तालमेल स्थापित करें ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। अधिकारी, कर्मचारियों को सरकार की नवीनतम योजनाओं से भी अपने आप को अपडेट रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी शिकायतकर्ता अपने कार्यों को लेकर आता है तो उस कार्य से सम्बंधित उसकी संतुष्टि करवाएं और जनसेवक बनकर कार्य करें। मंडलायुक्त ने लघु सचिवालय स्थित अंतोदय सरल केंद्र का भी दौरा किया
करनाल जिले के विद्यार्थियों ने किया सफीदों के राजकीय विद्यालय का भ्रमण
और केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को हिदायत दी की वे आमजन को त्वरित एवं बेहतर सेवाएं दे। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार रासवेन्द्र, पिल्लूखेड़ा के नायब तहसीलदार लोकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।