हिसार के हांसी में नहर में डूबा युवक: नहाने गए थे तीन दोस्त, तैरना न आने से एक पानी के तेज बहाव में बहा

104
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के हिसार के हांसी में शुक्रवार को एक युवक नहर में डूब गया। युवक बिल्लू शोभा गांव का रहने वाला है, जो 2 दोस्तों के साथ दिल्ली रोड पर स्थित नहर में नहाने के लिए गए थे। यहां तीनों युवकों ने नहर में नहाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन बिल्लू को तैरना नहीं आता था। जिसके चलते वह पानी के तेज बहाव में बह गया।

ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत: लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, नहीं हुई शिनाख्त, यमुनानगर नंबर की बाइक सवार था व्यक्ति

बिल्लू गुरुग्राम में काम करता था और कुछ दिन पहले ही हांसी आया था। उसके डूबने की सूचना हांसी पुलिस और गोताखोरों को दी गई। सूचना के बाद गोताखोर मौके पर पहुंचे और नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दीया। हांसी-दिल्ली रोड़ पर स्थित नहर में गोताखोरों की टीम चारों तरफ जाल बिछाकर युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.मछली विभाग के 2 रिश्वतखोर अफसर पकड़े: सब्सिडी के लिए DFO और FO ने मांगे थे 90 हजार, विजिलेंस ने 30 हजार लेते दबोचे

.

Advertisement