हांसी विधायक ने अधिकारियों की क्लास लगाई: रोड के शुभारंभ में नहीं पहुंचने पर फूटा गुस्सा; भ्याना बोले- काम नहीं करना तो बता दो

64
App Install Banner
Advertisement

रोड के शुभारंभ करने के लिए पहुंचे विधायक विनोद भ्याना।

हांसी में विधायक विनोद भ्याना ने नगर परिषद के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने परिषद के कार्यकारी अधिकारी को फोन कर कहा कि लगता है आपका हांसी से मोह भंग हो गया। दरअसल, विधायक विनोद भ्याना रविवार को पुराना बस अड्डा से तोशाम चुंगी तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे थे।

रेवाड़ी में इंजीनियर को लूटा: नशीला पदार्थ सुंघा कर कार, लैपटॉप और मोबाइल ले गए; 3 युवकों को दी थी लिफ्ट

फोन पर नगर परिषद अधिकारी की क्लास लगाते विधायक।

फोन पर नगर परिषद अधिकारी की क्लास लगाते विधायक।

मौके पर अधिकारी ने मिलने पर फूटा गुस्सा
इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों की उपस्थिति न होने पर उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने वहीं पर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजा को फ़ोन कर कहा कि लगता है आपका हांसी से मन भर गया है। परिषद का कोई भी अधिकारी यहां पर नहीं है, आपकी काम करने की इच्छा नहीं है तो बता दो, आज यहां से जा सकते हो।

रोड का शुभारंभ करने पहुंचे विधायक विनोद भ्याना।

रोड का शुभारंभ करने पहुंचे विधायक विनोद भ्याना।

इसके बाद परिषद के जेई वहां पहुंचे तो उन्हें कहा कि पहले ही कार्यक्रम के बारे में बता दिया था तो देरी से क्यों आएं। इसके बाद उन्होंने रोड के निर्माण का शुभारंभ किया। इस विकास परियोजना पर 65 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

हांसी विधायक ने अधिकारियों की क्लास लगाई: रोड के शुभारंभ में नहीं पहुंचने पर फूटा गुस्सा; भ्याना बोले- काम नहीं करना तो बता दो
.

Advertisement