हांसी में फर्नीचर की दुकान में चोरी: चोर ने CCTV कैमरें तोड़े; अलमारी रखे 50 हजार रुपये और एलईडी चुराई

129
Quiz banner
Advertisement

 

हिसार जिले में हांसी की काठ मंडी में एक फर्नीचर की दुकान में चोर ने 14 अगस्त की रात को ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर अलमारी में रखे करीब 50 हजार रुपये और कागजात चुरा ले गए। दुकानदार प्रताप जांगडा ने बताया कि चोर दुकान में घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरें तोड़ दिए। इसके बाद अलमारी की तिजारी तोड़कर 50 हजार रुपये ले गए। साथ ही दुकान में लगी एलईडी भी चोरी करके ले गए।

करनाल में ठेकेदार से लूटे 8 लाख: पैसे लेकर जाना था पटना, रेलवे स्टेशन पर बाइक सवार 2 बदमाश बैग छीनकर फरार

अलमारी का ताला तोड़कर कर चोर 50 हजार रुपये चुरा ले गया।

अलमारी का ताला तोड़कर कर चोर 50 हजार रुपये चुरा ले गया।

हांसी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली है। सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी दुकान में घुसता है। इसके बाद वह सीसीटीवी फुटेज में मेज पर चढ़कर कैमरें तोड़ देता है। प्रताप जांगडा ने बताया कि दुकान के ऊपर हमारा पूरा परिवार रहता है। उनका पूरा परिवार मनाली घूमने गया थे। 15 अगस्त को जब वे वापसी में आते हुए कैथल पहुंचे तो पड़ोसी का फोन आया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद हम घर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। दुकान में रखे हुए कागजात भी चोर ले गया।

 

खबरें और भी हैं…

.
रेवाड़ी में मैटल व्यापारी का मर्डर: जमीन में 4 फीट शव गाड़कर डाल दिया फर्श; तीनों आरोपी अरेस्ट

.

Advertisement