राशन दुकान पर पहुंची सीएम फ्लाइंग टीम।
हरियाणा के हिसार के हांसी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सिसाय पुल के समीप एक दुकान पर छापा मारकर सरकारी राशन के120 आटे के कट्टे बरामद किए। रेड के समय दुकानदार इनको गाड़ी में लोड करा रहा था। पकड़ा गया आटा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन डिपो पर सप्लाई किया गया था। टीम ने माल को कब्जे में ले लिया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया।
दुकान पर मौजूद छापामार टीम।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गेहूं बेचने वाला व्यापारी आटे के कट्टे लेता है और वह इन्हें आगे बेच देता है। इस पर सीएम फ्लाइंग ने आज सुबह रेड करी। रेड करने के दौरान आटे के कट्टों को एक टैंपो में लोड करवाया जा रहा था। कुछ कट्टे दुकान के अंदर भी मिले। टीम ने सारा माल जब्त कर लिया। दुकानदार रामू का कहना है कि इन आटे के कट्टों को गौशाला में भेजा जा रहा था। इस पर मौके पर गौशाला के संचालक भी पहुंचे। सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा मौके पर छानबीन की जा रही है।
.