हरियाणा CMO में एक और एंट्री: CM की OSD बनी अनीता कुंडू; पर्वतारोही नशे पर यूथ को जागरूक करेंगी

हरियाणा सीएम मनोहर लाल के साथ अनीता कुंडू।

हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रूप में एक और एंट्री हो गई है। इस बार पर्वतारोही अनीता कुंडू को सीएम ने जिम्मेदारी दी है। उनकी यह नियुक्ति CM टू ओएसडी (मोटिवेशन) के रूप में की गई है। उनको विशेष रूप से हरियाणा के युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूक करना है।

राजीव ज्योति सदभावना यात्रा: कांग्रेसियों ने यात्रा के फरीदाबाद पहुंचने पर पूरे उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया

वह सूबे के विश्विवद्यालय, कॉलेजों में जाकर युवाओं को जागरूक करने का काम करेंगी। कुंडू ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ पहले से ही युवाओं को नशे से बचाने के लिए काम कर रही हैं।

CM का आभार प्रकट किया
अनीता कुंडू ने इस जिम्मेदारी मिलने के बाद ट्वीट कर सीएम मनोहर लाल का आभार प्रकट किया है। उन्होंने लिखा है कि मुझे OSD (मोटिवेशन) के पद पर नियुक्त करने के लिए मैं मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का आभार प्रकट करती हूं। वादा करती हूं कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगी।

R Praggnanandhaa overcomes compatriot Arjun Erigaisi in World Cup quarters in blitz after repeated games failed to find a winner

3 बार माउंट एवरेस्ट कर चुकी हैं कुंडू
हरियाणा की वर्ल्ड फेमस पर्वतारोही अनीता कुंडू ने हाल ही में नेपाल की माउंट मकालू फतह की है। नेपाल की यह चोटी 8481 मीटर ऊंची है। इससे पहले वह 3 बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई कर चुकी हैं। नेपाल की यात्रा से पहले अनीता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *