हरियाणा AAP का BJP पर तीखा कमेंट: सुशील गुप्ता बोले- भाजपा नेता बेशर्म, कह रहे हत्याएं AK-47 से नहीं पिस्तौल से हुई

115
Quiz banner
Advertisement

 

 

कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या पर विपक्ष केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर तंज कस रहा है। भाजपा नेता बलदेव राज शर्मा के बयान पर हरियाणा के आप सांसद एव प्रभारी सुशील गुप्ता ने इन हत्याओं और बयान की आलोचना की है।

अपराधियों के हौसले बुलंद: पिस्तौल दिखा पेट्रोल पंप से 3 बाइक सवार नकदी व फोन छीनकर फरार

सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा नेताओं की बेशर्मी देखिए। कश्मीर में लोगों की हत्याएं होना उनके लिए छिटपुट घटनाएं हैं। जिम्मेदारी लेने की बजाए भाजपा का कहना है कि हत्याएं पिस्तौल से हो रही हैं। लोगों को मारने के लिए एके 47 या ग्रेनेड का प्रयोग नहीं हो रहा है।

सुशील गुप्ता द्वारा किया गया ट्वीट

सुशील गुप्ता द्वारा किया गया ट्वीट

26 को जंतर मंतर पर प्रदर्शन

आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के खिलाफ 26 जून रविवार को जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट होगा। उसकी ललकार के लिए 7 जून मंगलवार को कैथल, असंध, करनाल में लोगों से जनसंपर्क किया जाएगा। बता दें कि कश्मीरी पंडितों की हत्या के विरोध में नवीन कश्मीर के लाल चौक पहुंचे थे और कश्मीरी पंड़ितों को प्रदर्शन में शामिल होकर केंद्र सरकार से उन्हें एके 47 राइफल देने की मांग कर चुके हैं, ताकि कश्मीरी अपनी रक्षा कर सकें।

 

खबरें और भी हैं…

.शराब ठेके के विरोध में किए रोड़ जाम पर बैठी महिलाओं ने लगाए तहसीलदार गो बैक के नारे… देखिए लाइव…

.

Advertisement