हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए 10 जनवरी तक बनवा सकते हैं वोट

18
Advertisement

19 जनवरी को होगा प्रबंधक कमेटी का चुनाव, वार्ड 24 में 6 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल

जींद जिले में सफीदों क्षेत्र में सबसे अधिक वोट

सफीदों, (एस• के• मित्तल): हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों का आगाज हो चुका है। यह चुनाव आगामी 19 जनवरी को होना निश्चित हुआ है। इस चुनाव में वोट डालने के लिए सिख समुदाय के लोग 10 जनवरी तक अपनी वोट बनवा सकते हैं। वोट बनवाने के लिए केशधारी सिख को एक फार्म भरकर उसके साथ आधार कार्ड व वोटर कार्ड कॉपी लगाकर गांव के सरपंच/नंबरदार, बीएलओ, पटवारी, तहसीलदार से तसदीक करवाकर उसे उपायुक्त जींद कार्यालय में खुद जाकर जमा करवाना होगा। अगर जींद जिले की बात करें तो यहां करीब 7000 वोट है। जिसमें सफीदों क्षेत्र में करीब 5000 सबसे अधिक वोट हैं। इस चुनाव के वार्ड नंबर 24 में सदस्य पद के लिए जींद जिले के नरवाना को छोड़कर पूरा जिला शामिल किया गया है और साथ ही रोहतक व सोनीपत जिले भी वार्ड नंबर 24 में ही शामिल हैं। तीनों जिलों में से इस वार्ड के सदस्य पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। जिसमें सफीदों से गांव रोहढ़ के सरपंच प्रतिनिधि नवदीप सिंह ढिल्लों, गांव निमनाबाद से करनैल सिंह, जींद से परविंद्र कौर, रोहतक से सुखविंद्र व जगमोहन सिंह व सोनीपत के प्रदीप ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए है। इस चुनाव को लेकर उम्म्मीदवारों ने कमर कस ली है और उन्होंने वोटरों से संपर्क भी साधना शुरू कर दिया है। बता दें कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में 40 सदस्य चुने जाएंगे। जिसके बाद वे सदस्य अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। गौरतलब है कि हरियाणा के सिखों ने पृथक हरियाणा कमेटी के लिए काफी लंबा संघर्ष किया था और वे उसमें कामयाब भी रहे। हरियाणा सरकार ने पृथक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन की घोषणा की थी और अब इस कमेटी के गठन के लिए सदस्यों का चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिए आगामी 19 जनवरी को चुनाव होगा।

प्रशासन ने मतदान केंद्र किए घोषित, किस गांव की कहां पर पड़ेगी वोट

जिला प्रशासन ने 19 वोटिंग करवाने के लिए मतदान केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। इस चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगी। सफीदों सिटी, गांव ऐंचरा, कुरड़, सिवानामाल, टोढ़ीखेड़ी व टीटोखेड़ी के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव छाप्पर, रामपुरा व जयपुर के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल छाप्पर मतदान केंद्र होगा। गांव निमनाबाद के लिए गांव के राजकीय हाई स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं गांव धर्मगढ़, बडौद, बसीनी व अंटा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल धर्मगढ़ मतदान केंद्र होगा। गांव रोहढ़ के लिए गांव का ही राजकीय मिडल स्कूल मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव मलिकपुर व आफताफगढ़ के लिए राजकीय हाई स्कूल मलिकपुर में मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव बहादुरपुर व खरकड़ा गांवों के लिए गांव बहादुरपुर का राजकीय प्राथमिक स्कूल मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव ढाठरथ, मोहम्मद खेड़ा व खरकगादियां गांवों के मतदाताओं के लिए राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ढाठरथ को मतदान केंद्र घोषित किया गया है। इसके लिए जींद जिले के गांव दुराना, बिघाना, पेगा व खेड़ी बुल्लावाली के लिए गांव दुराना मे मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं जींद सिटी, गांव किनाना, अशरफगढ़, पिंडारा, रामगढ़, काल्टा, खटकड़ व घोघडियां के मतदाताओं के लिए हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जींद की पुरानी बिल्ंिडग को मतदान केंद्र बनाया गया है।

यह भी देखें :-
तीन कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से लागू करने की कोशिश ना करें सरकार । महापंचायत में किसान नेता ने केंद्र सरकार को ललकारा । देखिए
https://youtu.be/mVun5rmfCAM?si=Pnc-DX2JcvzRpX7b
Advertisement