हरियाणा सरकार ने समर्पण से मदद के लिए उपलब्ध कराया अनूठा मंच

जिलावासियों से अपील, समर्पण पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं और अपने जिले को बेहतर बनाने में करें सहयोग – उपायुक्त मनोज कुमार

एस• के• मित्तल
जींद,   हरियाणा सरकार ने समर्पण पोर्टल के माध्यम से उन लोगों के लिए एक मंच प्रदान किया जोकि दूसरों की सेवा करना चाहते हैं। समर्पण के माध्यम से पेश की गई स्वैच्छिक सेवाएं विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ी है। इनमें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, किसान कल्याण, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, खेल, सामुदायिक स्वच्छता, सोशल ऑडिट के माध्यम से सूवस डिलीवरी और चरित्र निर्माण शामिल है। उपायुक्त मनोज कुमार ने जिला के स्वयंसेवियों से समर्पण पोर्टल से जुडकर अपने जिले को बेहतर बनाने की अपील की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर आरंभ समर्पण पोर्टल से जुडकर 9 भागीदारी क्षेत्रों में अपनी क्षमता का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह क्षेत्र शिक्षा, कौशल विकास, खेल मित्र, किसान मित्र, वृक्ष मित्र, सामाजिक ऑडिट, योजनाएं एवं सर्वेक्षण, स्वच्छता मित्र, महिला एवं बाल सहायता होंगे। अपनी रूचि के अनुसार संबंधित भागीदारी क्षेत्र में अपने सकारात्मक योगदान से हम जींद जिला को बेहतर बना सकेंगे।
यह भी देखें:-

गली में पेशाब करने से रोकने के लिए को लेकर गेट लगाने का हुआ विरोध… देखिए लाइव रिपोर्ट…

गली में पेशाब करने से रोकने के लिए को लेकर गेट लगाने का हुआ विरोध… देखिए लाइव रिपोर्ट…

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार की पहल पर यह ऐसा अनूठा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से समाज का ऋण चुकाना और अपने आस-पास के परिवेश के उत्थान की धुरी बना जा सकता है। इस स्वैच्छिक सेवा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह व्यक्ति आधारित है। दूसरों के जीवन में बदलाव लाकर आत्म संतुष्टि का अंतर स्वयं महसूस किया जा सकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए हरियाणा सरकार के समर्पण पोर्टल पर जाकर इस कार्यक्रम से जुडने के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण कराए ताकि आपकी क्षमता का सदुपयोग जिला को बेहतर बनाने में किया जा सके।

YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *