हरियाणा राज्य परिवहन की सफीदों से खाटूश्याम के लिए सेवा शुरू

121
Advertisement
 
एस• के• मित्तल 
सफीदों,    हरियाणा राज्य परिवहन ने सफीदों से वाया भिवानी,लोहारू राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्याम के लिए बस सेवा शुरू की है। आज यहां यह जानकारी देते हुए असन्ध बस अड्डा प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि करनाल से रवाना होने वाली यह बस पहले असंध से वाया अलेवा जींद जाती थी जो खाटू भक्तों की मांग पर 7 अक्तूबर से असंध से वाया सफीदों होकर निकलेगी।
Advertisement