हरियाणा में 27 को ड्राई डे: पंचायत चुनाव मतगणना के दिन बंद रहेंगे शराब ठेके; उल्लंघन पर 6 महीने की जेल

हरियाणा में 27 नवंबर को ड्राई डे रहेगा। राज्य की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही होटल और बार में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। पंचायत चुनाव की काउंटिंग को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। इन आदेशों के साथ ही उल्लंघन करने वालों को चेतावनी दी गई है कि शराब बेचने या परोसने पर 6 महीने की जेल के साथ ही भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

रोहतक में MBBS स्टूडेंट का स्वास्थ्य बिगड़ा: आधा घंटे नहीं मिली एंबुलेंस तो गाड़ी में लेकर पहुंचे इमरजेंसी, बढ़ा रोष

पुलिस और एक्साइज विभाग की जॉइंट टीमें शराब ठेकों की जांच भी करेंगी।

पुलिस और एक्साइज विभाग की जॉइंट टीमें शराब ठेकों की जांच भी करेंगी।

एक्साइज विभाग को मिले ये निर्देश
राज्य के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को इन आदेशों का सख्त से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी हिदायत दी गई है कि राज्यभर में विशेष टीमें बनाकर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए। शराब बिक्री रोकने के लिए टीमों के द्वारा औचक निरीक्षण करने को भी कहा गया है।

Google ने चेतावनी दी है कि GPU बग के कारण लाखों Android डिवाइस हैकिंग का शिकार हो सकते हैं

27 को सुबह 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग
पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए वोटों की काउंटिंग 27 नवंबर को होगी। काउंटिंग शुरू करने के लिए सुबह 8 बजे का समय निर्धारित किया गया है। आयोग की तरफ से काउंटिंग के लिए विशेष पास बनवाने के लिए कहा गया है। राज्य में 3 चरणों में सभी 22 जिलों में जिला परिषद और पंचायत मेंबर का मतदान हो चुका है। सबकी मतगणना एक साथ 27 नवंबर को होगी।

 

खबरें और भी हैं…

.

महेंद्रगढ़ मारपीट केस में अभी गिरफ्तारी नहीं: हवलदार समेत 3 पुलिस कर्मियों पर है केस; DSP ने दी पूरे मामले की जानकारी
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *